सिवान: समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई

0

परवेज अख्तर/सिवान: सदर प्रखंड के बांसोपाली स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक जितेंद्र सिंह के सेवानिवृत्त होने पर गुरुवार को विद्यालय परिसर में समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई। इस मौके पर अंगवस्त्र व माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया तथा उनके कार्यकाल की सराहना की गई। समारोह के मुख्य अतिथि डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान अशोक कुमार पांडेय तथा विशिष्ट अतिथि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई सिवान के कार्यकारी अध्यक्ष पंचानंद मिश्र और प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह थे। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीपीओ ने कहा कि आज विषम परिस्थितियों में इस तरह का आयोजन किया जाना गर्व की बात है। कार्यकारी अध्यक्ष मिश्र ने कहा कि जितेंद्र बाबू के नेतृत्व में विद्यालय के विकास की झलक का भान होता है समारोह का आयोजन। प्रधान सचिव ने बताया कि जितेंद्र बाबू 1998 से इस विद्यालय में योगदान दे दिए और आज उनका सेवानिवृत्त होना शिक्षकों के लिए एक नजीर है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 09 02 at 9.12.53 PM

कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त प्राचार्य सह डीडीओ सिवान सदर फणिंद्र मोहन सिन्हा तथा संचालन प्रधान शिक्षक विश्वमोहन कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ आगत अतिथियों के स्वागत गान से हुआ। इस मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को अंगवस्त्र, अभिनंदन पत्र भेंट कर किया गया। मौके पर उपस्थित संघीय साथियों ने उन्हें माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिलेश्वर कुमार, अभय कुमार, नंदजी साह, राजेश कुमार, मंजू देवी, इंदु देवी, पिंकी कुमारी, सोफिया आरा, गीता पासवान का विशेष योगदान रहा। मौके पर काफी संख्या में शिक्षक, छात्र-छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित थे।