परवेज अख्तर/सिवान: शहर के रघुहाता मंदिर टड़वा में बाएफ की ओर से आयोजित एक दिवसीय किसान जागरुकता कार्यशाला का उद्धाटन जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. अहसानुल होदा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डा. अहसानुल होदा ने कहा कि जिले में अब तक 1890 गायों को सार्टेड सीमेन दिए गए हैं और इसका अच्छा परिणाम आया है इसलिए पशुपालक को चाहिए सार्टेड सीमेन का प्रयोग कर बछिया लेने हेतु इस पर कदम आगे बढ़ाएं।
जिला प्रभारी धंनजय सहाय ने बताया कि बाएफ की पहल से गायों में सार्टेड सीमेन टेक्नालाजी से गाय बछड़ा नहीं बछिया पैदा कर रही हैं। इससे दूध एवं आर्थिक स्थित में सुधार होगा तथा नस्ल परिवर्तन में बेहतर होगा। बता दें कि बाएफ का यह प्रयास है कि इस सीमेन के इस्तेमाल से सड़क पर बढ़ते निराश्रित बेसहारा पशुओं की संख्या में कमी आए। कार्यक्रम में डा. शोभा, मुखिया पंकज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।