लगातार बढ़ रहा छोटी गंडक व सरयू नदी का जलस्तर
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दक्षिणांचल में बहने वाली सरयू नदी का जल स्तर दिनोंदिन बढ़ते जा रहा है। इस कारण किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। गुठनी में सरयू नदी व गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से नदी का पानी निचले इलाकों के खेतों से गांवों में भी प्रवेश करने लगा है। हालात यह है कि किसानों की गई धान, मक्का, अरहर, बाजरा, सब्जी की खेती बबार्द होने लगी है। छाेटी गंडक के किनारे बसे सोहागरा, सोनहुला, श्रीकलपुर, गुठनी, योगियाडीह, बलुआ व तीरबलुआ में कई एकड़ फसल पानी से डूब गई है। इसके साथ ही तीर बलुआ और ग्यासपुर गांव में पानी घुसना शुरू कर दिया है।
खेतों में अधिकांश फसल डूब गई हैं। इसके अलावा रघुनाथपुर, पतार एवं सिसवन के सरयू नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से निचले इलाकों में बसे लोगों को परेशानी बढ़ने लगी है। जानकारी के अनुसार रविवार को दरौली में सरयू नदी का खतरे का निशान 59.82 मीटर है जबकि यहां नदी का जल स्तर 61.00 मीटर दर्ज किया गया। यहां सरयू नदी का जल स्तर खतरे के निशान से .18 मीटर है। जबकि सिसवन में सरयू नदी का खतरा का निशान 57.04 मीटर है। यहां सरयू नदी का खतरे का निशान 57.04 मीटर निर्धारित है। यहां सरयू नदी का जल स्तर खतरे के निशान .36 मीटर कम है।