दरौंदा-महाराजगंज मुख्य मार्ग पर नवलपुर गांव के समीप हुई घटना
परवेज अख्तर/सिवान: दरौंदा-महाराजगंज मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव के समीप रविवार की सुबह में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पिता-पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस संबंध में बताया जा रहा है कि जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के गौर बुजुर्ग गांव निवासी धाना रावत उर्फ धाना बीन एवं उनके पुत्र जय प्रकाश रावत रविवार की सुबह 5:00 बजे अपने घर से निकल कर दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में एक अधिवक्ता से मिलने जा रहे थे. पूर्व में इनके पट्टीदार के साथ जमीनी संबंधी मामला चल रहा था. जिसमें इनके पट्टीदार गोवर्धन बीन के तरफ से जमीन पर 144 कोर्ट द्वारा लागू करा दिया गया था. इसी मसले के बारे में राय लेने के लिए पिता-पुत्र वकील से मिलने बाइक से बगौरा जा रहे थे. इस बीच नवलपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
जब तक ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए ले जाया जाता तब तक सिर में गंभीर चोट होने के चलते घटनास्थल पर ही पिता व पुत्र की मौत हो गई. इधर सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत के बाद घंटों देर बाद मोबाइल पर फोन आया तो ग्रामीणों द्वारा फोन उठाकर घटना की सूचना दी गई. तब परिजन एवं ग्रामीण को जानकारी हो पाई. इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. घंटों देर बाद घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची तो लोग आक्रोशित हो गए. आक्रोशितों ने सड़क जाम कर आगजनी करते हुए मुआवजे की मांग की. पुलिस के पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने पूरी तरह से यातायात बाधित कर दिया. परिजनों द्वारा तत्काल मुआवजे की मांग की जाने लगी. दरौंदा अंचलाधिकारी दीनानाथ कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. घटनास्थल पर पहुंचे थाने के एएसआई मिथिलेश कुमार एवं केडी. प्रसाद ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया.