परवेज अख्तर/सिवान: सिवान जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्म व रेलवे यार्ड में अनाधिकृत रूप से घूम रहे नाबालिग और स्कूली बच्चों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चार हजार रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया, साथ ही चेतावनी भी दी गई। इनकी संख्या 16 थी।
इस संबंध में एसआई संजय पांडेय ने बताया कि यूपी के अयोध्या में प्रस्तावित कार्यक्रम तथा आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को ध्यान में रखकर आपराधिक गतिविधि निगरानी के दौरान आरपीएफ निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर उप निरीक्षक सुरेश चंद्र पांडेय, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, बृजभूषण सिंह, शैलेंद्र कुमार पांडेय द्वारा प्लेटफार्म तथा रेलवे यार्ड में अनाधिकृत रूप से घुमते हुए 16 युवाओं को पाया गया।
इस दौरान सभी को आरपीएफ पोस्ट लाकर पूछताछ की गई। इस दौरान पाया गया कि उक्त सभी नाबालिग तथा स्कूली बच्चें हैं। जिनसे करीब चार हजार 160 रुपये जुर्माना वसूलते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। कार्रवाई के दौरान सीआईटी निशा कुमारी सहित अन्य रेलकर्मी व आरपीएफ कर्मी मौजूद थे।