परवेज अख्तर/सिवान: सराय ओपी क्षेत्र में शनिवार को चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कागजात सही नहीं पाए जाने व नियमों का उलंघन करने के मामले में कई वाहनों से जुर्माना वसूला गया. बताया गया कि वाहन चलाते समय चालक के सीट बेल्ट न पहनने, प्रदूषण, फिटनेश व इंश्योरेंस कराने में लापरवाही बरतने के मामले में कार्रवाई की गयी है. इस दौरान दोपहिए वाहन चालकों को भी नहीं बख्शा गया.
विज्ञापन
बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. एमवीआई राजीव रंजन ने बताया कि आधे-अधूरे कागजात लेकर सड़कों पर फर्राटा भरने वाले व परिवहन नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान गाड़ियों से 42 हजार रुपये का फाइन किया गया है. आगे भी पूरे जिले में अभियान चला जुर्माना वसूला जायेगा.