सिवान: बिजली चोरी में 18 हजार का लगाया जुर्माना

0
  • कसेराटोली मोहल्ले में पकड़ी गई बिजली चोरी
  • 69 हजार रुपए बकाया पर कटा था कनेक्शन

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के कसेराटोली में बिजली चोरी पकड़ी गई है। बिजली कम्पनी ने 18 हजार का जुर्माना लगाया है। नगर थाने में एफआईआर के लिए दिए आवेदन में जेई शशिभूषण कुमार ने बताया कि स्व. नन्दा प्रसाद के बेटे विरेश कुमार एलटी लाइन में टोका फंसाकर बिजली चोरी कर रहा था। जबकि इसके परिसर में नन्द प्रसाद के नाम से बिजली कनेक्शन है। इसका बिजली कनेक्शन 22 मई 2020 में 69 हजार आठ सौ आठ रुपए बकाया पर काटा गया था। कनेक्शन लेने से अबतक उपभोक्ता द्वारा कोई भुगतान नहीं किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इनके परिसर में बिजली कम्पनी की ओर से लगाया गया मीटर भी खराब पाया गया। बिजली कम्पनी ने 18 हजार सात सौ तीन रुपये समेत उर्जा बकाया के रूप में 69 हजार तीन सौ छह रुपये क्षति का दावा किया है। उसे अब कुल 88 हजार नौ रुपये जमा करना होगा। साथ ही समझौता राशि के रूप में चार हजार रुपये भी बिजली कम्पनी में जमा करना होगा। छापेमारी में जेई आफताब आलम, लाइनमैन राजेश रजक व मानवबल मदन यादव थे।