परवेज अख्तर/सिवान: जंक्शन पर गाड़ियों के आगमन पर अत्यधिक भीड़ के कारण यात्रियों को गाड़ी में सवार होने या उतरने में होने वाली परेशानी को न्यून करने तथा अनावश्यक भीड़ पर नियंत्रण के उद्वेश्य से आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा व वाणिज्य विभाग के नेतृत्व में संयुक्त रुप से चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान वाणिज्य विभाग के टीटीई निशा यादव तथा संतोष कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से बिना किसी प्राधिकार के अनाधिकृत रूप से प्लेटफार्म नंबर एक पर घूमने के आरोप में 14 लोगों को पकड़कर उनका प्रति व्यक्ति 260 रुपये की दर से कुल तीन हजार 640 रुपये का चालान किया गया।
साथ ही उन्हें बिना किसी प्लेटफार्म टिकट/यात्रा टिकट या वैध अधिकार पत्र के रेल परिक्षेत्र में नहीं प्रवेश करने के बारे में जागरूक किया गया। वहीं कार्रवाई के बाद बिना प्लेटफार्म टिकट लिए घूम रहे यात्री इधर-उधर दुबकने का प्रयास करते नजर आए। कार्रवाई में एसआई व सिपाही शामिल थे।