परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में विवाहिता की मां ने जामो थाना में आवेदन देकर गांव के ही एक युवक व उसके स्वजनों के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी कराई है। उसने आरोपित के स्वजनों पर पूछताछ करने के दौरान मारपीट पर उतारू होने का भी आरोप लगाया है।अपहृता की मां ने आवेदन में कहा है कि मेरी पुत्री की शादी चार वर्ष पूर्व महाराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। मेरी पुत्री दो माह पूर्व अपने ससुराल से मायके आई थी।
वह 20 अक्टूबर को कपड़ा खरीदने अपने ढाई वर्षीय पुत्र के साथ बाजार गई थी। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटी तो चिंता हुई और उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई। बाद में पता चला कि गांव के ही युवक गौरव कुमार उर्फ बिट्टू उसे लेकर कहीं चला गया है। इस मामले में आरोपित युवक के स्वजन से पूछताछ करने गई तो वे सभी मारपीट पर उतारू हो गए। घटना के डेढ़ माह के बाद विवाहिता की मां ने जामो थाना में आवेदन देकर गांव के गौरव कुमार उर्फ बिट्टू के अलावा उसके पिता योगेंद्र प्रसाद, मां रमावती देवी, भाई रामकिशोर प्रसाद तथा बसंतपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा निवासी हरेंद्र प्रसाद व रंजू देवी को आरोपित करते हुए प्राथमिकी कराई है। प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।