सिवान: नकद व सोने की चेन छीनने के मामले में प्राथमिकी

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी सुरेंद्र सिंह ने थाने में आवेदन देकर नकद सहित सोने की चेन छीनने का लेकर प्राथमिकी कराई है। वहीं पुलिस पुलिस प्राथमिकी कर नामजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। सुरेंद्र सिंह ने अपने आवेदन में बताया है कि कृष्णा कंस्ट्रक्शन उनकी बहू अंजली कुमारी के नाम से रजिस्टर्ड है। कंपनी को नगर परिषद द्वारा मोती स्कूल के पीछे नाला निर्माण का कार्य आवंटित हुआ था। उक्त कार्य को नितेश कुमार, वीरेंद्र यादव एवं सोना लाल साह ने पेटी कांट्रेक्ट के आधार पर लिया था। नाला निर्माण का कार्य जब लगभग सौ फिट का पूर्ण हुआ तो विभाग द्वारा उसका भुगतान किया गया। इस बीच तीनों पार्टनर में विवाद उत्पन्न हो गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया कि यह निर्णय हुआ कि शेष कार्य नितेश कुमार करांएगे तथा वीरेंद्र यादव एवं सोना लाल की लागत पूंजी नितेश कुमार भुगतान के पश्चात लौट देंगे। इसी बीच नितेश ने विभिन्न तिथियों में चेक, बैंक एवं मोबाइल के माध्यम से अपने तथा अपने लोगों के खाता में 14 लाख 96 हजार रुपया मंगा लिया गया और शेष पार्टनर को भुगतान ना करते हुए कार्य भी अधूरा छोड़ दिया। एक जून को श्यामपुर बाजार पर नितेश द्वारा बुलाया गया। जब वे वहां पहुंचे तो पहले से मौजूद नितेश एवं पांच अज्ञात लोगों द्वारा मुझे घेरकर पिस्टल के बल पर मुझसे चेक की मांग की गई। इस दौरान नितेश ने जबरन मेरे पाकेट से चालीस हजार रुपया, घड़ी एवं गले से दो भर का सोने का चेन भी छीन लिया।