परवेज अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिक का अपहरण तीन युवकों ने कर लिया. इस मामले में नाबालिग के पिता ने मर्दापुर गांव निवासी लालू कुमार ,बीजू कुमार और बादल कुमार के ऊपर अपहरण का प्राथमिकी दर्ज कराया है.
विज्ञापन
उन्होंने अपने प्राथमिकी में कहा है कि एक सोची समझी साजिश के तहत वाहन संख्या बीआर 29 टी4994 से मेरी पुत्री का अपहरण तीनों युवकों ने कर लिया.जब युवकों के परिजनों से इस बात की पूछताछ की गई तो उनके परिजन बार-बार मारपीट करने की धमकी दे रहे हैं. इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस नाबालिक को बरामद करने और आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी कर रही है.

















