✍️परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के सभी थाना एवं ओपी में सीसीटीएनएस सिस्टम को इंस्टाल कर दिया गया है। अब कागज-कलम से रजिस्टर के बजाय सीधे कंप्यूटर पर एक दिसंबर से डिजिटल रूप में प्राथमिकी की जाएगी। वहीं 30 नवंबर यानी गुरुवार से पुलिस नहीं डाक विभाग पुलिस की सभी चिट्ठियां बांटेगा। इसको लेकर बुधवार को एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय में थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान एसपी ने थानाध्यक्षों को कई दिशा-निर्देश दिया। बता दें कि पूर्व में सीसीटीएनएस सिस्टम के जरिए जिले के सभी थाने आपस में आनलाइन जोड़े गए।
इसके बाद प्राथमिकी की इंट्री सीसीटीएनएस पोर्टल पर की गई और साथ ही अपराध व अपराधियों से जुड़े डाटा भी अपलोड किये गए। इसके बाद पुलिस देश भर में छुपे बदमाशों को आसानी से ट्रैक कर सकेगी। एसपी ने बताया कि एक दिसंबर से प्राथमिकी सीसीटीएनएस के माध्यम से आनलाइन होगी। थानों में आवेदन लेकर आने पर पहले रजिस्टर के निर्धारित कालम में उसे भरा जाता था। इसके बाद डाटा इंट्री के जरिए प्राथमिकी की कापी सीसीटीएनएस पर अपलोड की जाती थी।