परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सदर प्रखंड के ठाकुर पचलखी में अचानक दौनी करते समय थ्रेसर में एंड ट्रैक्टर में आग पकड़ लिया. देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और थ्रेसर धूं-धूं कर जलने लगा. यह देख वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
विज्ञापन
बताया जाता है कि राजेश्वर भगत के ट्रैक्टर थ्रेसर दौनी कर रहा था. अचानक थ्रेसर के अनुसार आग लग गई. देखते-देखते नहीं ट्रैक्टर थ्रेसर के साथ ही कुछ गेहूं जलकर खाक हो गया. इस घटना से लेकर किसान से लेकर ट्रैक्टर मालिक की लाखों की क्षति हुई है.

















