परवेज अख्तर/सिवान: दीपावली पर्व को लेकर पटाखा बाजार में भी काफी चहल-पहल दिखने लगी है। वहीं सुरक्षा दृष्टि से गुरुवार को अग्निशमन पदाधिकारी मुखिया राम ने शहर के मुख्य पटाखा दुकानों पर जांच की। उन्होंने गोदामों पर भंडारण को देखा। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को उचित दिशा-निर्देश दिया। बताया कि सभी पटाखे की दुकान जो अनुज्ञप्ति और बिना अनुज्ञप्ति के संचालित हैं उनकी जांच की गई ।
विज्ञापन
इस दौरान मो. कलिम पटाखा दुकान, मो. वसिम पटाखा दुकान, जलिल अहमद दुकान , रूपा ट्रेडर्स सहित अन्य दुकानों की जांच हुई। जांच के क्रम में पाया गया कि सभी दुकानदारों के पास अग्निशमन यंत्र एवं बालू पानी उपलब्ध थे। जांच में अग्निक राजेश कुमार सिंह, चालक विकास कुमार, चालक विनय कुमार रहे।