परवेज अख्तर/सिवान: प्रतिदिन लॉक डाउन के दौरान जिले में कही न कही चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. वही शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों पर चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पहली घटना शहर के मलेश्वरी चौक स्थित अम्बेडकर नगर की हैं. जहां चोरों ने एक घर का ताला काट मकान का सभी सामान उड़ा ले गये. घटना के संबंध में मकान मालिक छबीला प्रसाद ने बताया कि मेरा भाई रंगीला प्रसाद अंबेडकर नगर सोनार टोली में मकान बनवा कर सपरिवार रहता है. बीते दिनों कोरोना से संक्रमित होने के कारण उसकी मौत हो गयी. जिसका श्राद्ध कर्म करने के लिए सभी परिवार मकान बंदकर पैतृक गांव मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के बांसोपाली चले गये. इधर लॉक डाउन व गुरुवार की रात्रि हो रही झमाझम बारिश का फायदा उठा कर चोरों ने दरवाजा का ताला काट चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं.
उन्होंने बताया कि चोरों ने घर में एक भी समान नहीं छोड़ा है. चोरों ने किमती जेवरों में एक हार, एक सोने का मांगटीका, चार सोने की अंगूठी, दो सोने का मंगल सूत्र, छः नाक का नथिया, दो सोने का कान का झुमका, एक चांदी का हार, आठ चांदी की चूड़ी, एक जोड़ा पायल, एक एलईडी टीवी व अन्य सामान सहित बीस हजार नगद रुपये की चोरी किया है. वही दूसरी तरफ श्रद्धानंद बाजार में भी चोरों का आतंक जारी है. चोर अब मकानों की साथ-साथ दुकानों में भी चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है. इधर शहर के नगर थाना के पीछे श्रद्धानंद बाजार में भी चोरों ने तीन दुकानों का ताला व शटर तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने एक कपड़ा दुकान से तकरीबन नगदी सहित हजारों रुपये की चोरी की. वहीं दूसरी तरफ बबलू किराना स्टोर से समान सहित तकरीबन आठ हजार और तीसरा भी किराना दुकान से सामान सहित दस हजार की चोरी की है. पुलिस मामले की जांच कर चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं.