सिवान: फोटो प्रदर्शनी का पूर्व मंत्री मंगल पांडेय ने किया शुभारंभ

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के जेडए इस्लामिया पीजी कालेज परिसर में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), द्वारा मंगलवार को तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता कार्यक्रम का उद्धाटन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, गोरेयाकोठी विधायक देवेश कांत सिंह, इस्लामिया कालेज के सचिव जफर अहमद गनी, पीआइबी-सीबीसी पटना के उप निदेशक संजय कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय एवं कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंगल पांडेय ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी की प्रशंसा की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने युवा पीढ़ियों से आह्वान किया कि उन्हें सरदार पटेल सहित देश के बलिदानियों के जीवन और संदेशों को आत्मसात करना चाहिए और उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्र के निर्माण में आप पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। सरदार पटेल ने बारदोली के किसानों के लिए बड़ा आंदोलन किया था, इसके बाद उन्हें वहां के किसानों और महिलाओं ने सरदार की उपाधि दी। कहाकि देश की एकता को लोहे की तरह मजबूत बनाने का काम सरदार बल्लभ भाई पटेल ने किया था, तभी उन्हें महात्मा गांधी ने उन्हें लौह पुरुष की उपाधि दी। गोरेयाकोठी विधायक ने कहा कि 565 रियासतों को मिला कर मजबूत भारत राष्ट्र का निर्माण करने का भागीरथी कार्य किया गया है।