परवेज अख्तर/सिवान: मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए विद्यार्थी 15 अक्टूबर तक फार्म भर सकेंगे। छात्र हित में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा फार्म भरने की तिथि में विस्तारित कर दिया है। बता दें कि पहले परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर निर्धारित की गई थी। ऐसे में विभिन्न विद्यालयों से बड़ी संख्या में छात्रों के अबतक परीक्षा फार्म नहीं भरे जाने की जानकारी मिलने के बाद बोर्ड ने समय बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड ने निर्देशित किया है कि मैट्रिक परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले रजिस्टर्ड विद्यार्थियों का वेबसाइट पर मूल पंजीयन कार्ड और परीक्षा आवेदन का प्रपत्र अपलोड है।
इससे पहले भी विद्यार्थियों को मूल पंजीयन कार्ड में किसी प्रकार की गड़बड़ी या त्रुटि को लेकर सुधार करने का मौका दिया गया था। इसके बावजूद भी छात्रों के आवेदन में बड़ी संख्या में गड़बड़ियां पाई जा रही हैं। बोर्ड ने यह निर्देश दिया है कि मूल पंजीयन कार्ड में विद्यार्थी का नाम, माता-पिता का नाम, फोटो आदि में अगर कोई त्रुटि है तो संबंधित स्कूल के प्रधान शिक्षक के द्वारा पोर्टल पर आनलाइन सुधार किया जाएगा। सुधार के बाद फार्म को अपलोड कर देना होगा। साथ ही कहा गया है कि भविष्य में किसी छात्र के एडमिट कार्ड में गड़बड़ी रहती है तो इसके लिए स्कूल प्रभारी की जवाबदेही होगी। पूरी तरह से छात्र व उनके माता पिता का नाम बदला नहीं जा सकता है।