- मलमलिया में कार के पिछले सीट के नीचे से 435 बोतल बरामद
- भगवानपुर और हसनपुरा थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की कार्रवाई
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में साढ़े चार लाख की जहां शराब जब्त कर ली गई, वहीं शराब के तीन कारोबारी भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की देर रात व शुक्रवार को छापेमारी कर शराब जब्त करने के साथ ही कारोबारियों को भी गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली कि दिल्ली से मुजफ्फरपुर हरियाणा निर्मित विदेशी शराब एम्बेसडर कार से ले जायी जा रही है। इस सूचना पर उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक उमेशचंद्र राय के नेतृत्व में टीम गठित कर सीवान से ही कारोबारियों का पीछा शुरू कर दिया गया। इसी क्रम में भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया ओवरब्रिज के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एम्बेसडर कार की पिछली सीट के नीचे बने तहखाने से 160 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई।
हरियाणा निर्मित रॉयल ग्रीन विहृस्की की 435 बोतल की कीमत दो लाख रुपये आंकी गई है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी व कृति नगर पश्चिमी दिल्ली के राजेश प्रताप व रघुबीर नगर दिल्ली के राहुल चौधरी दिल्ली में रहकर ही कारोबार करते थे। हालांकि दोनों मूल रूप से देवरिया जिले के चौरीचौरा के रहने वाले हैं। इधर, गिरफ्तार कारोबारियों का कहना था कि गोरखपुर से कार खरीदने के बाद शादी में शामिल होने मुजफ्फरपुर जा रहे थे। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इंस्पेक्टर समरजीत सिंह के नेतृत्व में हसनपुरा थाना क्षेत्र के तेलकत्थू गांव के पोखरा के समीप शुक्रवार की सुबह छापेमारी की। छापेमारी में 322 लीटर शराब जब्त की गई है। छापेमारी के दौरान एमएच नगर थाना क्षेत्र के सूबेदार चौधरी के बेटे सुनर चौधरी को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी में चंदन कुमार व सुमेघा कुमारी समेत सशस्त्र बल शामिल थे।