परवेज अख्तर/सिवान: मद्य निषेध सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा में इलेक्ट्रानिक गैजेट का प्रयोग करते पकड़े जाने पर चार परीक्षार्थियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी कराई गई है। इस संबंध में सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने बताया कि बिहार मद्य निषेध सिपाही भर्ती क लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र दिल्ली पब्लिक स्कूल से परीक्षा के दौरान चार परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रानिक गैजेट्स का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया है।
इनके विरुद्ध सहायक सराय ओपी में प्राथमिकी कराई गई है। परीक्षार्थियों में दारौदा थाना क्षेत्र के मदारीचक निवासी गुड्डू कुमार, पिपरहिया निवासी राहुल कुमार, शेखपुरा महुवल महाल निवासी रोहित प्रसाद व हसनपुरा के उसरी बुजुर्ग निवासी दिवाकर कुमार यादव शामिल है। इन सभी के विरुद्ध केंद्रीय चयन पर्षद के 222 के अनुच्छेद तीन के तहत प्राथमिकी की गई है।