परवेज अख्तर/सिवान: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व चैत्र छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान सोमवार को संपन्न हो गया। उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोगों ने जन कल्याण की कामना की। सुबह के अर्घ्य को देने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ छठ पूजा घाटों पर दिखी। आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास दिखा।
व्रतियों ने आस्था के पवित्र जल में डुबकी लगाई। गौरतलब हो कि चार दिनों के महापर्व में पहले दिन शुक्रवार को नहाय खाय से शुरूआत हुई और सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व का समापन हो गया। आंदर के पड़ेजी निवासी आचार्य उमाशंकर पांडेय ने बताया कि महापर्व के अंतिम दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा होती है। वहीं रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य की उपासना की गई थी। इस दौरान छठ गीतों से वातावरण गुंजायमान हो गया।