सिवान: स्नातक पार्ट टू में डीएवी कालेज से कदाचार करते चार परीक्षार्थी निष्कासित

0

परवेज अख्तर/सिवान: जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा से संबद्ध व अंगीभूत कालेजों में अध्ययनरत स्नातक पार्ट टू सत्र 2020-23 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा शुक्रवार को भी तीन केंद्रों पर जारी रही। शुक्रवार को डीएवी पीजी कालेज केंद्र से चार परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पालियों में कुल 2192 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। इसमें 2145 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 47 ने परीक्षा छोड़ दी। डीएवी पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. कैलाशपति गोस्वामी ने बताया कि प्रथम पाली में आवंटित कुल 191 परीक्षार्थियों में 187 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि चार अनुपस्थित रहे तथा दो परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं दूसरी पाली में 594 के स्थान पर 583 शामिल हुए और 11 अनुपस्थित रहे तथा दो परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया। जेडए इस्लामिया पीजी कालेज में प्रथम पाली में 178 में 175 शामिल हुए व तीन अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में 677 में 657 शामिल हुए और 20 अनुपस्थित रहे। जबकि राजा सिंह कालेज केंद्र पर प्रथम पाली में 170 में 168 शामिल हुए और दो अनुपस्थित रहे। वहीं द्धितीय पाली में 382 में 375 शामिल हुए और सात अनुपस्थित रहे।