परवेज अख्तर/सिवान: जिले में शनिवार को अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोरीपाकड़ धरीक्षणा बाबा व बड़हरिया के कैलगढ़ बाजार की बताई जाती है। घायलों की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के कुमकुमपुर निवासी शिवबालक राय के पुत्र कुबेर राय तथा कुमकुमपुर निवासी महाराजा राय की पत्नी कौशल्या देवी के रूप में हुई है जबकि दो घायलों की पहचान समाचार प्रेषण तक नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोरीपाकड़-सोहिलपट्टी मार्ग स्थित धरीक्षणाबाबा के समीप अष्टयाम कार्यक्रम चल रहा था। कुमकुमपुर निवासी शिवबालक राय के पुत्र कुबेर राय शनिवार की सुबह करीब आठ बजे अष्टयाम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।
जैसे ही सड़क पर पहुंचे बैजू बरहोगा की ओर से तेज गति से आ रही बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया इससे वे घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं इस घटना के कुछ देर बाद उसी अष्टयाम कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कुमकुमपुर निवासी महाराजा राय की पत्नी कौशल्या देवी घर लौट रही थीं। वे जैसे ही सड़क पर पहुंची पूरब की ओर से तेज गति से आ रहे बाइक से धक्का लग गया इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उप मुखिया विनोद कुमार राय स्वजनों के साथ उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-मीरगंज मुख्य पथ पर कैलगढ़ बाजार के समीप स्कार्पियो की चपेट में आने से दो बाइक सवार घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए तथा स्कार्पियो चालक को गाड़ी के साथ पकड़ लिया तथा दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सक द्वारा घायलों की स्थिति गंभीर बता सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पीएसआइ दुर्गा कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच चालक व स्कार्पियो तथा क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर थाना लाई। पुलिस चालक से पूछताछ में जुट गई। वहीं समाचार प्रेषण तक घायलों की पहचान नहीं हो पाई थी। प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने बताया कि चालक से पूछ पूछताछ की जा रही है और गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का पता किया जा रहा है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी की जाएगी।