रंगदारी को लेकर दिया घटना को अंजाम, 18 अक्टूबर को रंगदारी में 10 लाख रुपये मांगी गई थी
✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
बड़हरिया  प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार की शाम दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने रंगदारी नहीं दिए जाने को लेकर एक कपड़ा व्यवसायी को गोली मार कर घायल कर दिया। फायरिंग की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत कायम हो गया। बदमाशों द्वारा छह राउंड फायरिंग की गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां घायल की स्थिति चिंताजनक होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल व्यवसायी की पहचान मननपुरा निवासी मोहन प्रसाद गुप्ता के रूप में हुई है। मोहन प्रसाद को सीना और पीठ में गोली लगी थी।बताया जाता है कि माेहन प्रसाद गुप्ता बड़हरिया स्थित अपना कपड़े की दुकान बंद कर जामो रोड स्थित नए घर पैदल जा रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाश आए उन्हें गोली मार दी।
इस दौरान बाजार में अफरातफरी मच गई। घटना के बाद बदमाश अपनी बाइक से तरवारा बाजार की ओर फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली ।ज्ञात हो कि कपड़ा व्यवसायी मोहन प्रसाद गुप्ता से 18 अक्टूबर को रंगदारी में 10 लाख रुपये मांगी गई थी। इस मामले में व्यवसायी ने सावना निवासी सद्दाम हुसैन के विरुद्ध प्राथमिकी कराई थी।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














