सिवान: दशहरा से पूर्व नगर परिषद क्षेत्र का कराएं सौंदर्यीकरण: डीएम

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सभी नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को मुख्य रूप से गोपालगंज मोड़ के पास अवस्थित राजेंद्र पार्क का सौंदर्यीकरण कराने, लाइटिंग की व्यवस्था करने, शौचालय निर्माण कराने एवं दाहा नदी पुल के पास शेष बचे जगह में सौंदर्यीकरण का कार्य दशहरा से पूर्व कराने के निर्देश दिए। साथ ही बबुनिया मोड़ से तरवारा मोड़ तक डिवाइडर एवं रोड लाइट की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया। इसी प्रकार स्टेशन रोड एवं महादेवा रोड में रोड लाइट की व्यवस्था करने, राजेंद्र स्टेडियम के पास पोखरे का घेराव एवं निर्माण कार्य कराने, शांति वट वृक्ष के पास मुख्य सड़क के दोनों तरफ पेवर ब्लाक लगवाने के निर्देश दिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डीएम ने समाहरणालय मुख्य गेट के आगे बरगढ़ के पेड़ के नीचे चबूतरा निर्माण करने का भी निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत महाराजगंज एवं हसनपुरा को मुख्य सड़कों पर डिवाइडर बनाने एवं रोड लाइट तथा सौंदर्यीकरण का कार्य करने के साथ ही पोखरों को चिह्नित कर उनका सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही अन्य सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को पूरे क्षेत्र की साफ-सफाई, स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, रोड लाइट इत्यादि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया तथा जिले में चल रही विकास योजनाओं को तीव्र गति से पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा प्रियंका कुमारी सहित सभी नगर परिषद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे।