परवेज अख्तर/सिवान: सदर अस्पताल में सोमवार को एक युवती की इलाज के क्रम में मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर आक्रोशित स्वजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर मामले को शांत करवाया।
मृत युवती की पहचान पचरुखी प्रखंड के हरदिया निवासी मेराजुद्दीन की पुत्री नाज परवीन के रूप में हुई है। बताया जाता है कि नाज परवीन की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ जाने के बाद स्वजन उसे सोमवार की अलसुबह करीब चार बजे सदर अस्पताल लाए। इसके बाद इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया।
इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने के बाद गुस्साए स्वजनों ने इलाज में लापरवाही होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। स्वजनों द्वारा हंगामा करते देख चिकित्सक व कर्मी इमरजेंसी वार्ड में छोड़कर भाग निकले। आक्रोशित स्वजन चिकित्सकों व कर्मियों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे।
स्वास्थ्य कर्मियों की मानें तो युवती की तबीयत ज्यादा ही दिनों से खराब चल रही थी। स्वजनों द्वारा उसको एम्स में इलाज करवाया जा रहा था। सोमवार की अलसुबह अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।