- हादसे में उसकी बहन हुई घायल
- मामला थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के समीप की
- आक्रोशितों ने सड़क जाम कर की मुआवजे की मांग
परवेज अख्तर/सिवान: बुधवार को रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य मार्ग पर राजपुर गांव में स्कूल से घर जा रही एक 8 वर्षीय छात्रा को अनियंत्रित ट्रक ने रौद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना में उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है. मृत छात्रा की पहचान गांव के ही लक्ष्मी यादव के 8 वर्षीय पुत्री निप्पू के रूप में हुई. वहीं इसकी 12 वर्षीय बहन जो गंभीर रूप से घायल है, उसका नाम निक्की कुमारी बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों बहने गांव के ही एक निजी स्कूल में पढ़ती हैं. प्रतिदिन की तरह स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने घर जा रही थी.
सड़क पार करने के दौरान दरौली के तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार गिट्टी से लदे ट्रक के चपेट में आ गई. जिसमें छोटी बहन 8 वर्षीय निपू की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव मुख्य मार्ग पर रख जाम कर दिया और मुआवजे के लिए प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष तनवीर आलम दल बल के साथ पहुंचे और जाम को समाप्त करने के लिए ग्रामीणों को समझाने लगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार और अंचल अधिकारी अशोक कुमार मिश्र पहुंच परिजनों को सरकार के नियमानुसार जो भी मुआवजा बनता हो मुहैया कराने का आश्वासन पर जाम समाप्त कराया. घटना में शामिल ट्रक को स्थानीय प्रशासन ने जब्त कर लिया है और ड्राइवर और खलासी को हिरासत में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.