- सीसीटीवी की मदद से पुलिस को मिली है कामयाबी
- कबाड़ी मालिक के पुत्र समेत तीन पुलिस हिरासत में
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज/सिसवन थाना क्षेत्र के छपिया बुजुर्ग स्थित एक कबाड़ी की दुकान पर रविवार को हुसैनगंज व चैनपुर ओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी में कई जगहों पर हुई चोरी का खुलासा हुआ। कबाड़ी की दुकान छपिया बुजुर्ग निवासी हसनैन राय की है। पुलिस ने हसनैन के पुत्र शाहिद राय व दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार कैंटीन के सामान के साथ बरामद अन्य सामान दूसरी जगहों पर चोरी की हो सकती है। जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है। फिलहाल हिरासत में लिए गए व्यक्तियों को चैनपुर था में पूछताछ के लिए ले जाया गया। बरामद सामान व ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। चैनपुर ओपी क्षेत्र के छितौली में 26 अक्टूबर की रात कैंटीन के साथ-साथ मकान मालिक के घर चोरी हुई थी। जिसके खुलासा के लिए पुलिस लगी हुई थी। चैनपुर ओपी क्षेत्र के छितौली में पेट्रोल पंप के समीप भूतपूर्व सैनिक व अर्द्धसैनिक बल की कैंटीन है। अज्ञात चोरों द्वारा ट्रक की मदद से लगभग 10 लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया गया था। घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी थी। चोरी की घटना के बाद से ही पुलिस द्वारा चोरों तक पहुंचने के लिए सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे। इस दौरान सिसवन-सीवान मुख्य मार्ग के सीसीटीवी फुटेज में एक ट्रक सीवान की तरफ जाते दिखा। सीवान- सिसवन मुख्य मार्ग पर चैनपुर ओपी की पुलिस लगातार नजर बनाए हुए थी। इस दौरान रविवार को छपिया बुजुर्ग के कब्रिस्तान के पास स्थित कबाड़ी की दुकान के बाहर फुटेज से मिलती जुलती ट्रक नजर आई। नजदीक से देखने पर चोरी में प्रयुक्त हुए ट्रक एचआर 55 जी 9912 की पहचान हो गई।
दुकान के पास पहुंचे तो वहां भगदड़ मच गई
ओपी प्रभारी राकेश कुमार व कैंटीन संचालक संजय गिरि कबाड़ी की दुकान के पास पहुंचे तो वहां भगदड़ मच गई। इस दौरान हुसैनगंज व चैनपुर ओपी से पुलिसबल को बुलाया गया। पुलिस ने कबाड़ी की दुकान की तलाशी ली। चैनपुर ओपी प्रभारी व हुसैनगंज थानाध्यक्ष रामबालक यादव द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान कैंटीन में चोरी हुए सामान के साथ-साथ अन्य चोरी का लाखों का सामान भी बरामद हुआ। सूत्रों की माने तो सिसवन बाजार में वेल्डिंग दुकान में हुई चोरी का सामान भी कबाड़ी दुकान से बरामद हुआ है। पूछे जाने पर चैनपुर ओपी प्रभारी ने कहा कि कैंटीन मालिक की तरफ से दिए आवेदन पर चैनपुर ओपी में अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई थी। सामान बरामद किया गया है। फिलहाल तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही इस घटना में संलिप्त सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।