- 54 बॉल पर 102 रन बनाने वाले सचिन सिंह मैन ऑफ दी मैच
- मो. शहाबुद्दीन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में मो. शहाबुद्दीन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन मैच शनिवार को मुजफ्फरपुर व गोपालगंज के बीच खेला गया। जहां दस रन से गोपालगंज की टीम ने मुकाबला जीत लिया। गोपालगंज के कप्तान सचिन सिंह को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। रविवार को टूर्नामेंट का अगला मैच एनवाईके पटना व पूर्णिया के बीच खेला जायेगा। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोपालगंज की टीम निर्धारित ओवर में 250 रन बनाई। गोपालगंज टीम के कप्तान सचिन सिंह ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 54 बॉल पर 102 रनों की शानदार पारी खेली। सचिन सिंह ने 7 छक्के व 9 चौके की मदद से यह विशाल रन बनाया। टीम के एक अन्य खिलाड़ी रवि शर्मा ने 11 बॉल में 52 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। रवि ने 7 चौका व एक छक्का मारा।
दूसरी तरफ मुजफरपुर की टीम के विश्वजीत गोपाला ने 26 बॉल पर 66 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसमें 7 छक्के व पांच चौके शामिल थे। वहीं जिशान की 79 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी टीम को विजय नहीं दिला सकी। इससे पहले राजेन्द्र स्टेडियम में डॉ. मो. शहाबुद्दीन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन आरजेडी नेत्री हेना शहाब ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। आरजेडी नेत्री ने खिलाड़ियों से हार-जीत की परवाह किए बिना खेल भावना से खेलने पर जोर दिया। मौके पर सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, विधायक हरिशंकर यादव, आरजेडी जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, विनोद जायसवाल, आरजेडी नेत्री लीलावती गिरि, कृष्णा देवी, आयोजन समिति के सेक्रेटरी अजय तिवारी, शमशीर अहमद, उमाशंकर प्रसाद, नंदन सिंह, रितेश कुमार बबलू, मो. शाहिद, राजू द्विवेदी, इरशाद थे।