परवेज अख्तर/सिवान: जिला में कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को 7 जनवरी यानी शनिवार तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। 8 जनवरी को रविवार होने कर कारण पठन कार्य अब 9 जनवरी से शुरू होंगे। बता दे कि सरकारी एवं निजी विद्यालय को पहले पांच जनवरी तक बंद किया गया था। लेकिन ठंड से राहत नहीं मिलने के कारण शिक्षण कार्य शनिवार तक स्थगित किया गया है। वहीं सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित होकर शैक्षणिक कार्य का निष्पादन करना का निर्देश दिया गया है। जारी निर्देश के बाद जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल को इस आदेश का पालन करने को कहा गया है।
आदेश में कहा गया है कि बढ़ती हुई ठंड और शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेगा। दरअसल, मौसम में आए बदलाव के कारण बीते कई दिनों से कनकनी और शीतलहर बढ़ गया है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने बच्चों की सेहत को देखते हुए यह निर्णय लिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि जिले में जारी कड़ाके की ठंड को देखते हुए राज्य मुख्यालय के निर्देश पर तत्काल 7 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश सरकारी और निजी विद्यालय दोनों पर लागू होगा। 7 तारीख के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी कि स्कूल अभी बंद रखा जाएगा या खोला जाएगा।