✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा से संबद्ध व अंगीभूत कालेजों में अध्ययनरत स्नातक पार्ट टू सत्र 2020-23 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी। परीक्षा को लेकर जिले में तीन केंद्र बनाए गए हैं। तीनों केंद्रों पर करीब 4601 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 1.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण के निर्देश पर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएवी पीजी कालेज, राजा सिंह महाविद्यालय व जेडए इस्लामियां पीजी कालेज में परीक्षा का संचालन किया जाएगा।
डीएवी पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. केपी गोस्वामी ने बताया कि केंद्र पर हरिराम कालेज मैरवा, विद्या भवन महिला महाविद्यालय व जेडए इस्लामियां पीजी कालेज के 1673 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं राजा सिंह महाविद्यालय में दारोगा प्रसाद राय डिग्री कालेज, देशरत्न राजेंद्र महाविद्यालय जीरादेई व नारायण महाविद्यालय गोरेयाकोठी के 1128 व जेडए इस्लामियां पीजी कालेज केंद्र पर डीएवी पीजी कालेज, एमएचडी कालेज तरवारा, एमआरडीसीआर कालेज महाराजगंज, आरबीजीआर कालेज महाराजगंज व राजा सिंह कालेज के करीब 1800 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।