परवेज अख्तर/सिवान: जनता दल यूनाइटेड सीवान एवं महत्मा फुले समता परिषद के तत्वाधान में सीवान परिसदन में पार्टी के महत्वपूर्ण साथियों कि एक बैठक जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर की अध्यक्षता मे संपन्न हुई. जिसमें जातीय जनगणना कराए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति 25 जून को शहर के बबुनिया मोड़ मनीष होटल से गोपालगंज मोड़ तक आभार यात्रा को सफल बनाने पर चर्चा हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर ने बताया कि जातीय जनगणना कराए जाने पर सभी धर्म और संप्रदाय से जुड़े जातियों की गणना करने के लिए जनता दल यूनाइटेड सीवान के तत्वाधान में सीवान के जन मानस के तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रगट किया जाएगा.
जिसमें जनता दल यूनाइटेड के सभी बूथ से लेकर पंचायत, प्रखंड, जिला एवं प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता को इस कार्यक्रम मे सादर आमंत्रित किया जाता है. साथ ही जिला प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि जातीय जनगणना करने का निर्णय साहसिक निर्णय है इससे से देश को मार्गदर्शन मिलेगा हो सकता है. बिहार के जनगणना से केंद्र को शिख मिले और पूरे देश मे जातीय जनगणना हो सके. इस बैठक में जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर, प्रदेश महासचिव शम्भु प्रसाद गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदेश सचिव इंद्रदेव पटेल, मुर्तुजा अली कैसर, निकेश चन्द्र तिवारी, नंदलाल राम, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, महत्मा फुले समता परिषद के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश कुशवाहा, अमरेंद्र पटेल, अशरफ अंसारी, रामदुलार वर्मा, सुनील ठाकुर, इंदु देवी, सौरव कुमार, प्रकाश कुशवाहा, उदय कुमार, राजीव रंजन कुमार, रंजीत यादव आदि शामिल रहे.