परवेज़ अख्तर/सिवान:
सिवान जंक्शन पर जीआरपी द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव एवं पूजा पर्व को लेकर सघन जांच अभियान शनिवार को चलाया गया। इस दौरान जंक्शन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी के सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों के स्लीपर एवं एसी कोच में यात्रियों की सघन तलाशी ली गयी। जंक्शन के अंदर और बाहरी परिसर व ट्रेनों में जवान के साथ विशेष सर्च अभियान चलाया गया। जंक्शन के एक नंबर व दो नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे रेल यात्रियों के सामान की भी सघन जांच की गई। जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को लेकर आरपीएफ-जीआरपी की टीम अलर्ट है।
जीआरपी थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ट्रेनों से शराब, हथियार की तस्करी करने तथा मोटी रकम लेकर चलने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में यह अभियान चलाया जा रहा है। जांच अभियान के दौरान बिहार संपर्क कांति सुपरफास्ट, वैशाली सुपरफास्ट, लिच्छवी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान रेल यात्रियों को सुरक्षात्मक यात्रा को लेकर जागरूक भी किया गया।