सिवान: सर्वे भवंतु सुखिनः का सनातन भाव रखने वाले थे गुरु नानक देव

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: मुख्यालय स्थित गुरुद्वारा में शनिवार को गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभातफेरी कार्यक्रम में शामिल चेंबर आफ कामर्स इंडस्ट्री के राष्ट्रीय महासचिव ई. प्रमोद कुमार मल्ल ने कहा कि सिख पंथ के प्रथम गुरु गुरु नानक देव ने एक अच्छा और सकारात्मक समाज बनाने की कोशिश की थी। उनके उच्च विचारों ने कई लोगों को सही राह दिखाने में मदद की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कहा कि गुरु नानक देव सर्वे भवंतु सुखिनः का सनातन भाव रखने वाले थे। उन्होंने बताया कि समाज में व्याप्त हर गलत इरादों को वह मिटाना चाहते थे और जरूरतमंदों की मदद करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि गुरु नानक एक बहुत ही अच्छे दिल के इंसान थे और परोपकारी थे। उन्होंने धर्म, रंग इत्यादि को लेकर अपने अनुयायियों में भेदभाव नहीं किया। इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे।