आक्रोशित लोगों ने दरौली-मांझी रोड को करीब छह घंटे तक जाम कर किया प्रदर्शन
परवेज अख्तर/सीवान: जिले के आसांव थाने के बभनौली गांव के समीप शुक्रवार की सुबह करीब पौने नौ बजे बाइक पर सवार अपराधियों ने एक सरकारी स्कुल के शिक्षक को गोलियों से भुन कर हत्या कर दिया.मृत शिक्षक प्रमोद पांडेय उर्फ डब्ल्यू पांडेय आसांव थाने के पचबेनिया गांव निवासी त्रिभुवन पांडेय का पुत्र है्.हत्या करने के बाद अपराधी आराम से निकल गये.घटना का कारण पुरानी जमीनी विवाद मतलाया जा रहा है.घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मृत शिक्षक के घर के सामने शव को रख कर करीब छह घंटे तक दरौली-मांझी रोड को जाम रखा.आक्रोशित लोगों ने आसांव थानाध्यक्ष पर अराधियों के साथ संलिप्तता होने का आरोप लगाते हुये पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शिक्षक प्रमोद पांडेय अपनी बाइक से राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बभनौली में बच्चों को पढ़ाने के लिए जा रहें थे. इसी क्रम में पहले से घात लगाये तीन बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन अपराधियों ने बभनौली गांव के समीप घेर कर गोलियों से भुनकर हत्या कर दिया. गोली मारने वालों का आसांव थाने के थानाध्यक्ष से काफी मेल जोल रहता है. घटना की सूचना मिलते ही रघुनाथपुर,दरौली,आंदर एवं आसांव थाने की पुलिस एवं एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय घटना स्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझा बुझााकर जाम को हटवाया. उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल को भेजा.