परवेज अख्तर/सिवान: चैनपुर ओपी क्षेत्र के छितौली गांव में रविवार को आपसी विवाद को ले दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में ललन यादव, गुड्डू यादव, राजा यादव, लड्डू यादव आदि शामिल हैं।बताया जाता है कि छितौली गांव में रविवार को ललन यादव और लड्डू यादव के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान बात बढ़कर मारपीट में तब्दील हो गई। दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे।
इसमें दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में ललन यादव, गुड्डू यादव, राजा यादव, लड्डू यादव व महिलाएं शामिल हैं। किसी ने घटना की सूचना चैनपुर ओपी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। साथ ही ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार इसमें कुछ घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।