परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के जयजोर गांव में पानी गिराने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में लक्ष्मण शर्मा, संदीप कुमार शर्मा, काशीनाथ शर्मा, आदित्य कुमार सहित अन्य महिलाएं शामिल है. घटना के संबंध में लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह मेरा भाई संदीप कुमार शर्मा शौच कर घर लौट रहा था. तभी पहले से घात लगाए सन्नी माली, श्रवण माली, छोटू माली, अजय माली, प्रमेंद्र माली अचानक रॉड, लाठी-डंडे से हमला कर दिया. हमले से बचने के लिए मेरे भाई ने हाथ से रोका तो उसका हाथ टूट गया. वह जान बचाकर घरकर किसी तरह घर आया.
इसके बाद ध्रुव माली, प्रदीप माली, विजय माली, गौरी माली, गणेश माली साजिश के तहत धारदार हथियार तलवार, फरसा एवं लाठी-डंडे लेकर लैस होकर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली देते हुए घर में प्रवेश कर गए. जान से मारने की नियत से महिला एवं परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार करने लगे. हम लोग बीच बचाव के लिए गए तो पूरे परिवार के साथ मारपीट भी की. बीच बचाव में आई मेरी पत्नी का कपड़ा फाड़ दिया. यही नहीं मारपीट के क्रम में सन्नी माली एवं 10 से 15 की संख्या में अज्ञात लोग मेरे घर में घुस गया और कमरे में रखे सूटकेस व चांदी और सोने के जेवर सहित कीमती कपड़े लेकर फरार हो गए.