परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक व मध्य विद्यालयों में बुधवार से पहली से आठवीं तक के बच्चों की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा प्रारंभ हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली की परीक्षा जहां 10 बजे से 12 बजे तक ली गई, वहीं दोपहर एक बजे से तीन बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा ली गई। वहीं बड़हिरया प्रखंड के संकुल के एनपीएस सदरपुर पूरब टोला और एनपीएस सदरपुर पश्चिम टोला में संचालित विद्यालय भवनहीन होने के कारण बच्चों ने बगीचे में बैठकर परीक्षा दी। भवन की कमी के कारण यहां बच्चों को पेड़ के नीचे बैठा दिया गया और दोनों पालियों की परीक्षा ली गई। स्कूली बच्चों की बगीचे में बैठ कर परीक्षा देने की तस्वीर ने शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे संसाधनों की कमी को उजागर किया।
वहीं जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन बुधवार को तीसरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए पहली पाली में सामाजिक विज्ञान व दूसरी पाली में छठवीं से आठवीं के बच्चों के लिए विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई। परीक्षा को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। सभी बच्चे समय से पूर्व ही विद्यालय में पहुंचे थे। इस दौरान सभी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बेहतर देखने को मिली। आदर्श वीएम मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि गुरुवार को पहली पाली में कक्षा तीन से आठ तक के बच्चाें के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी व दूसरी पाली में छठवीं से आठवीं तक के बच्चों की संस्कृत विषय की परीक्षा ली जाएगी।