सभी शैक्षणिक संस्थानों में छात्राओं के लिए पेयजल व शौचालय की व्यवस्था की जाए -आइसा
✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान में ऐपवा,आइसा के द्वारा ललित बस स्टैंड से मार्च निकालकर गोपालगंज मोड़, अस्पताल रोड होकर जेपी चौक पर मार्च सभा में बदल गई सभा को संबोधित करते हुए ऐपवा के जिला सचिव सोहिल गुप्ता वं आईसा प्रदेश उपाध्यक्ष विकास यादव ने कहा की पूरे बिहार में सभी सरकारी विद्यालयों में साथ ही सभी शैक्षणिक संस्थानों में पेयजल शौचालय की स्थिति कमी खराब है सरकार द्वारा आयोजित सेमिनार में उपस्थित बाल विकास निगम के अध्यक्ष हरजोत कौर की अध्यक्षता में दिनांक 27 सितंबर 2022 पटना में संचालित हो रहा था जिसके दौरान जिस सेमिनार में उपस्थित छात्राओं के द्वारा अध्यक्ष महोदय से सवाल था कि सरकारी संस्थाओं शौचालय की स्थिति बहुत खराब है.
जो सवाल कुछ इस प्रकार है दरवाजा पानी आदि की व्यवस्था किया जाए उन सवालों पर अध्यक्ष हरजोत कौर कहीं की आपके घर में प्रत्येक व्यक्ति के लिए शौचालय है दूसरी सवाल छात्रों ने की हॉस्टल में रहने वाले छात्राओं को बाहर नहीं निकलने दिया जाता है उसके लिए भी साथ ही साथ शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यरत महिलाओं को सैनिटेरी पैड का व्यवस्था किया जाए। इस सवाल पर अपमानजनक टिप्पणी की इसलिए इस मार्च से हम मांग करते हैं कि बाल विकास निगम के अध्यक्ष हरजोत कौर को तत्काल पद से हटाया जाए। मौके पर उपस्थित प्रिंस पासवान, एपवा जिला अध्यक्ष मंजीता कौर अनीता देवी सुनील यादव अनिश कुशवाहा उषा देवी,कुंती यादव,ललिता,देवी,ओशिलता देवी आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।