परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी व हुसैनगंज स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत करीब 310 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान चिकित्सकों ने हीमोग्लोबिन, एचआअवी, रक्तचाप, शुगर आदि की जांच कर दवा एवं उचित परामर्श दिए गए। जानकारी के अनुसार गुठनी स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मो. शब्बीर अख्तर की देखरेख में करीब दो सौ गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई एवं उन्हें दवा एवं उचित परामर्श दिए गए। वहीं हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनीष कुमार की देखरेख में 130 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इसमें हीमोग्लोबिन, एचआईवी, रक्तचाप, शुगर आदि की जांच कर दवा एवं उचित परामर्श दिए गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस मौके पर 17 महिलाओं का बंध्याकरण भी किया गया। प्रत्येक बंध्याकरण कराने वाली प्रत्येक महिला को दो हजार रुपये तथा उत्प्रेरक को तीन सौ रुपये प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा मुहैया कराई जाती है। यदि कोई महिला प्रसव के एक सप्ताह के अंदर बंध्याकरण कराती है, तो ऐसे में महिला को तीन हजार रुपये और उत्प्रेरक को चार सौ रुपये प्रोत्साहन राशि दिया जाता है। इस अवसर पर एलटी सत्येंद्र पांडेय, कृपाशंकर प्रसाद, जीएनएम रंजीत कुमार, अमित कुमार पाठक, महेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।