सिवान: डीएवी कालेज में लगाई गई सेहत प्रदर्शनी, दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
शहर के डीएवी पीजी कालेज में शुक्रवार को सेहत केंद्र द्वारा विभिन्न बीमारियों और विकारों के बारे में जागरुकता पैदा करने काे लेकर सेहत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा. केपी गोस्वामी, डा. अभय कुमार, डा. रीता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। डा. अभय कुमार ने बताया कि तमाम ऐसी समस्याएं व हेल्थ समस्याओं होती हैं, जिनके बारे में छात्र-छात्राएं बात नहीं करते। इसकी वजह से वह उन समस्याओं से ग्रसित होकर अपनी पढ़ाई भी प्रभावित करते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान उन्हें समस्याओं से छुटकारा पाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। विशेषकर छात्राओं को डाइट के बारे में बाल मातृत्व, सुरक्षित मातृत्व, परिवार नियोजन के बारे में बताया गया, स्वयं अपनाने को कहा गया। इस अवसर पर निर्णायक मंडली में वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. आशुतोष सरन व प्राणिशास्त्र विभाग की सहायक प्रोफेसर डा. निवेदिता प्रियदर्शनी शामिल थीं। कार्यक्रम में डा. धनंजय यादव, पवन यादव, डा. सत्येंद्र सिंह, डा. रामानुज कौशिक सहित अन्य शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं व कर्मीगण उपस्थित थे।