सिवान: टीबी प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट का स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ

0
  • पल्मोनरी टीबी रोगियों के संपर्क में रहने वाले बच्चों व वयस्कों का होगा इलाज
  • वर्चुअल माध्यम से किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ
  • 2025 तक टीबी उन्मूलन का है लक्ष्य
  • एनटीइपी के तहत टीबी रोगियों की निःशुल्क जांच एवं उपचार

परवेज अख्तर/सिवान: टीबी उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. यक्ष्मा उन्मूलन के लिए विभाग प्रतिबद्ध है.इसको लेकर नये-नये तकनीक का इजाद किया जा रहा है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने नयी पहल की शुरुआत की है. टीबी प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट की शुरुआत बुधवार को सीवान सहित 11 जिलों में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया.मंत्री ने कहा कि हमे प्रसन्नता है कि टीबी उन्मूलन के दिशा में आज यह कार्यक्रम की शुरूआत कर रहें है. टीबी समाज में एक गंभीर बीमारी है.इसको प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट से रोक सकते है. 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य है.राज्य में टीबी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के कई कार्यक्रम चल रहे हैं. टीबी जैसी बीमारी की शीघ्र पहचान एवं उपचार जरूरी है. इसको ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा टीबी प्रीवेन्टिव ट्रीटमेंट का आरंभ राज्य के 11 जिलों में किया गया.आने वाले दिनों में अन्य जिलों इसकी शुरूआत होगी. बीमारी आने से पहले हीं सुरक्षा चक्र देना आवश्क है. ताकि सभी लोग सुरक्षित हो जाये.पूरी दुनिया और देश में यह ऐसी बीमारी जिसमें भारत में हीं 26 प्रतिशत लोग टीबी से ग्रसित है.इसके उन्मूलन के कई स्तर पर प्रयास किया जा रहा है.सभी जगहों पर जांच की व्यवस्था है.इसके साथ हीं उपचार सुविधा उपलब्ध है. टीबी रोगियों के संपर्क में रहने वालों के लिए बचाव जरूरी. राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के अंतर्गत समय-समय से जांच, नियमित उपचार के साथ-साथ टीबी से बचाव के लिए कई कार्यक्रम हो रहे हैं.उसी के तहत संक्रामक फेफड़े के टीबी रोगियों के संपर्क में रहने वाले छह वर्ष से कम आयु के बच्चों तथा एचआईवी संक्रमित बच्चों व वयस्कों को आइसोनिआजिड प्रीवेन्टिव ट्रीटमेंट दी जा रही है. टीबी चैंपियन के माध्यम से टीबी के प्रति समाज में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एनटीइपी के तहत टीबी रोगियों के निःशुल्क जांच एवं उपचार:

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य के छह जिलों नालंदा, भागलपुर, समस्तीपुर, सीवान, वैशाली एवं गोपालगंज में सरकारी तंत्र के माध्यम से क्रियान्वयन किया जाना है. वहीं पांच जिलों में ज्वाइंट एफर्ट फॉर एलिमेशन ऑफ टीबी (जीत) के तहत दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण, पूर्वी चंपारण एवं पूर्णिया में इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाएगा.एनटीईपी के तहत टीबी रोगियों की निःशुल्क जांच एवं उपचार,पंजीकृत रोगियों को निक्षय पोषण योजना का लाभ मिल सके.इसके लिए सभी जिलों में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. पेशेंट लगातार नोटिफाइड हो रहे है.उनके उपचार के साथ राशि भी दी जा रही है. इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा,एसीएमओ डॉ. राजकिशोर सिंह,सीडीओ डॉ. अनिल कुमार सिंह,ज्िला स्वास्थ्य समिति के डीपीएसी इमामुल होदा,यक्ष्मा विभाग के डीपीसी दीपक कुमार,बीर बहादुर,अबराना खाुन आदि उपस्थित थे।