सिवान: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मोदी सरकार के विकास कार्य को सराहा

0

मोदी के कार्यकाल से पहले की सरकार की दिलाई याद, पहले से बेहतर है मोदी सरकार

परवेज अख्तर/सिवान: केंद्र सरकार के सेवा,सुशासन,गरीब कल्याण के सफलता के 8 साल पूरे होने पर शहर के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार की दोपहर 3:00 बजे शिरकत करने पहुंचे सूबे के स्वास्थ्य मंगल पांडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ साल के कार्यकाल को पिछली कांग्रेस सरकारों से तुलना कर बेहतर बताया है। उन्होंने कहा कि 8 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व केंद्र सरकार ने देश के विकास के लिए कई रास्ते खोल दिए है। सरकार की योजनाएं बिना किसी भेदभाव के चल रही है और सभी का विकास हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पीएम मोदी के आठ वर्षों के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि देश के अंदर 55 सालों तक एक ही पार्टी और एक ही परिवार का शासन रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस पार्टी और परिवार ने देश के अंदर जितनी भी योजनाएं बनाईं और जो भी कार्यक्रम चलाए, वे कुछ लोगों को ध्यान में रखकर चलाए थे। इन्होंने देश की गरीबी को खत्म करने के लिए कोई भी कार्यक्रम नहीं चलाया। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद पिछले 8 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में लगातार ऐसी योजनाएं आईं कि किसी के लिए विकास के मामले में कोई भेदभाव नहीं किया गया। वोट और तुष्टिकरण के लिए कोई काम नहीं किया गया है। कहा कि विगत 8 वर्ष पहले देश में लग रहा था कि कुछ हो ही नहीं पाएगा लेकिन मोदी सरकार के 8 साल के नेतृत्व में चौमुखी विकास हुआ है। खासकर गरीब तबके के लोगों को सुविधाएं मुहैया की गई है। वही करोना काल में जिस तरह से मोदी सरकार ने कार्य किया वह काबिले तारीफ है। कार्यक्रम में विधायक,पूर्व मंत्री,महाराजगंज सांसद और पूर्व सांसद सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे।