सिवान: सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्दी बेबी शो का होगा आयोजन

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्दी बेबी शो का आयोजन होगा, ताकि शिशुओं के स्वास्थ्य जागरुकता को लेकर माता-पिता को प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके। इस हेल्दी बेबी शो में नवजात से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को शामिल किया जाएगा। स्वस्थ शिशुओं की पहचान कर उन्हें इस प्रतियोगिता में पुरस्कृत किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पत्र जारी कर स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण एवं सामुदायिक स्तर पर भी जोर देने बात कही गई है। आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक माताओं को शिशु के जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान प्रारंभ करने एवं छह माह तक केवल स्तनपान कराए जाने के महत्व के बारे में गर्भवती एवं धात्री माताओं को जागरूक करेंगी। यही नहीं, आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा अगस्त में आयोजित होने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस एवं मदर मीटिंग में सभी दो वर्ष तक के बच्चों की माताओं को आमंत्रित कर उन्हें शिशु एवं छोटे बच्चों के जरूरी स्तनपान एवं अनुपूरक आहार की जरूरत पर जानकारी देंगी। बता दें कि नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने, शिशुओं के शारीरिक, मानसिक विकास एवं कुपोषण से बचाने तथा माताओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कहते हैं अधिकारी

विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सदर अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित होने वाले कार्यक्रम के तहत हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया जाएगा। इस हेल्दी बेबी शो में नवजात से लेकर पांच वर्ष तक बच्चों को शामिल किया जाएगा।

डा. अनिल कुमार भट्ट सिविल सर्जन