सिवान: ठंड से बैंक ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान अलीशेर अंसारी की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान: कड़ाके की ठंड से महादेवा ओपी क्षेत्र के गौशाला रोड स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान की गुरुवार की सुबह मौत हो गई। मृत होमगार्ड जवान की पहचान धनौती ओपी क्षेत्र के भरथुई गांव निवासी अलीशेर अंसारी थे। इस संबंध में महादेवा ओपी प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह सभी जवानों की ड्यूटी के लिए कमान कटा जा रहा था। कमान कटने के बाद अलीशेर अंसारी को गौशाला रोड स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ड्यूटी भेजा गया। जवान बैंक ड्यूटी में थे तब तक उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनके साथ मौजूद दूसरे होमगार्ड जवान ने इसकी सूचना दी और जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 01 12 at 8.33.52 PM 1

जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया गया कि ठंड लगाने से उनकी मौत हुई है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि हार्ट अटैक से भी मौत हो सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। इसकी सूचना जवान के स्वजनों को दी गई। मृतक की पत्नी को सात हजार रुपये दाह संस्कार की राशि प्रदान की गई। बता दें कि अलीशेर अंसारी तीन महीने पूर्व महादेवा ओपी में पदस्थापित हुए थे। जहां वह ससमय अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते थे। वहीं बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित है। जवान के असमय निधन से शोक है।