- राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अपने मामलों का निपटारा कराकर सस्ता एवं शीघ्र न्याय का लाभ उठाएं
- प्री लिटिगेशन वादों में निपटारा कर के राशि का समझौता किया
- आपराधिक सुलहनीय मामलों के क्लेम केस के मामले निपटे
- 11 न्यायिक बेंच का किया गया था गठन
परवेज अख्तर/सिवान: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सीवान के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसके सैकड़ों सुलहनीय मामलों को निपटारा किया गया। इससे पहले उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजीत कुमार सिन्हा ने किया। जिला जज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अपने मामलों का निपटारा कराकर सस्ता एवं शीघ्र न्याय का लाभ उठाएं। सुलह एवं समझौता के आधार पर मामलों की सुनवाई करते हुए न्यायिक बेंचों द्वारा मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें आपराधिक सुलहनीय मामलों के क्लेम केस के मामले, बैंक के मामले शामिल हैं। वहीं बैंकों द्वारा राशि का समझौता किया गया। साथ ही प्री लिटिगेशन वादों में निपटारा कर के राशि का समझौता किया गया। मामलों के निष्पादन के लिए 11 न्यायिक बेंच बनाए गए थे। बेंच संख्या एक पर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार झा व अधिवक्ता इरशाद आलम, बेंच संख्या दो पर एसीजेएम 10 मो. वसीम अकरम खान व अधिवक्ता बृजेश कुमार दुबे, बेंच संख्या तीन पर एसीजेम सात हर्षवर्धन व अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह, बेंच संख्या 4 पर एसीजेएम तीन अरुण तिवारी व अधिवक्ता जनार्दन प्रसाद सिंह, बेंच संख्या 5 पर एसीजेएम 6 पुष्पेंद्र कुमार पांडेय व अधिवक्ता विजय कुमार पांडेय, बेंच संख्या छह पर एसीजेएम 4 शंभू दास व अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, बेंच संख्या 7 पर प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी सुशील प्रसाद सिंह व अधिवक्ता उतीम मियां, बेंच संख्या आठ पर प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी अनुराग मिश्रा व अधिवक्ता गणेश राम थे। इसी तरह बेंच संख्या 9 पर प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी राकेश कुमार पांडेय व अधिवक्ता पशुपतिनाथ सिंह, बेंच संख्या 10 पर प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी श्वेता सिंह व अधिवक्ता संगीता सिंह, बेंच संख्या 11 पर प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी प्रसेनजित सिंह व अधिवक्ता राजकुमारी देवी थीं। वही जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एनके प्रियदर्शी सभी बेंचो के देखरेख करते रहे। मौके पर व्यवहार न्यायालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे
राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों की भीड़ उमड़ी
सीवान। व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर सुबह से ही पक्षकारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। पक्षकार अपने-अपने मामलों के निष्पादन के लिए बेंचों की तलाश कर रहे थे। लोक अदालत के कर्मी लोगों को नोटिस देखकर उन्हें बेंचों तक पहुंचाने में सहयोग कर रहे थे। राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान अपने मामलों का निष्पादन कराने के लिए पक्षकारों में काफी उत्साह देखा गया। वही कारोना को देखते हुए उसके गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा था। पक्षकार व कर्मी मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे। मामले के निष्पादन के बाद पक्षकारों के चेहरे पर खुशी का भाव था।