परवेज अख्तर/सिवान: जिला ग्रामीण विकास विभाग कार्यालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जीविका के मासिक कार्यों की समीक्षात्मक बैठक हुई। समीक्षा के क्रम में पदाधिकारियों को जीविका के कार्यों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान सतत जीवकोपार्जन योजना के तहत जीविका दीदीयों में से योग्य लाभार्थियों को पशु शेड बनाने के लिए चिह्नित कर अद्यतन रिपोर्ट जमा करने को निर्देशित किया गया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिले में चिह्नित 92 पंचायतों में कूड़ा उठाव करने व राशि जमा करने के लिए साप्ताहिक समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। वित्तीय समावेशन के अंतर्गत योग्य बचत एवं लिंकेज खातों को संबंधित बैंकों में दस्तावेज जमा करते हुए हर हाल में 30 नवंबर यानी गुरुवार तक खाता खुलवाना सुनिश्चित करने को कहा गया।
ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण युवक-युवतियाें काे रोजगार मुहैया कराने की चलाएं मुहिम :
बैठक के दौरान जिले के सभी 19 प्रखंडों में भीओ भवन के निर्माण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई।साथ ही स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना के तहत बने भवन की वर्तमान स्थिति का सर्वे करने का निर्देश दिया गया। रोजगार सह मार्गदर्शन मेला के संबंध में निर्देशित किया गया कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण युवक-युवतियाें काे रोजगार मुहैया कराने की मुहिम चलाई जाए। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम (पीएमएफएमई) योजना के अंतर्गत समूह लाइवलीहुड के लिए आवेदन प्राप्त करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में जीविका के प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक कृष्णा कुमार, संबंधित परियोजना प्रबंधकों सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड परियोजना प्रबंधक उपस्थित थे।