✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा जनवरी सत्र के लिए पुन: पंजीकरण की समय सीमा 15 जनवरी से बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी गई है। बता दें कि इग्नू में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाती है। पहले चरण की प्रक्रिया जनवरी में और दूसरे चरण की प्रक्रिया जुलाई में होती है। इग्नू के जनवरी सत्र के रजिस्ट्रेशन फार्म दिसंबर माह में जबकि जुलाई सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म मई माह में भरे जाते हैं। शहर के डीएवी कालेज में संचालित सेंटर के जिला समन्वयक प्रो. सीबी सिंह ने बताया कि नामांकन के लिए पिछली परीक्षा का अंक पत्र सहित अन्य संबंधित प्रमाणपत्र, जन्मतिथि से संबंधित कागजात, फोटो, स्कैन सिग्नेचर अनिवार्य है।
नामांकन लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए मोबाइल नंबर व ईमेल एड्रेस अनिवार्य है। बताया कि केवल एससी-एसटी छात्र-छात्राओं को ही बीएजी कोर्स में नामांन शुल्क में छूट है। साइबर चार्ज को छोड़कर एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों का नामांकन शुल्क 500 रुपये निर्धारित है। सीबी सिंह ने बताया कि नामांकन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी डीएवी पीजी कालेज के हाबी बिल्डिंग में संचालित अध्ययन केंद्र 05172 में कार्य दिवस के दौरान प्राप्त की जा सकती हैै। आवेदक इग्नू के प्रवेश पोर्टल इग्नू डाट एसी डाट इन पर जानकारी ले सकते हैं।