सिवान: अवैध रूप से रेलवे ई-टिकट बनाने वाला पकड़ाया

0
  • गलत तरीके से कुल 79711 रुपए का ई-टिकट बनाया है
  • तरवारा बाजार में तारकेश्वर तिवारी की है कैफे की दुकान

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में अवैध रूप से टिकट बेचने के आरोप में मंगलवार को आरपीएफ की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक जीबीनगर थाना क्षेत्र के तरवारा निवासी हरिहर तिवारी का पुत्र तारकेश्वर तिवारी उर्फ प्रीतम है। आरपीएफ के सूत्रों ने बताया कि युवक ने गलत तरीके से करीब 79711 रुपए का ई-टिकट बनाया है। गलत तरीके से ई-टिकट बनाने के आरोप में उसके खिलाफ रेल अधिनियम कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तरवारा बाजार स्थित एसके टूर एंड ट्रेवल्स नाम से संचालित दुकान पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान सीआईबी छपरा के उप निरीक्षक संजय राय व स्थानीय पोस्ट के उप निरीक्षक अभिषेक बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल कुमार प्रियरंजन, मुनिंदर राय व कांस्टेबल धनंजय यादव शामिल रहे। जांच के दौरान पाया गया कि दुकान का संचालन तारकेश्वर तिवारी उर्फ प्रीतम करता है। उसके पास से 13 लाइव ई-टिकट लाइव, जिसकी कीमत करीब 20516 जबकि यात्रा किया जा चुका करीब 59195 रुपये का ई-टिकट अवैध रूप से बेचा जा चुका है। इस मामले में उसे गिरफ्तार कर पोस्ट पर लाया गया है।