परवेज अख्तर/सीवान: रविवार को विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान युवक बैंड बाजों की धून पर मां सरस्वती का जयकार लगाते रहे तथा भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में विभिन्न जगहें पर स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन दाहा नदी में किया गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त करती रही। वहीं दूसरी ओर नौतन में कई गांव में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। नौतन प्रखंड के मुरारपट्टी गांव में बेरोजगार युवा दल समिति द्वारा स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन रविवार को किया गया।
मौके पर शिवमंदिर के पुजारी पंडित विजय शंकर पाठक पूजा कराया गया। पूजा समिति के अध्यक्ष सुभाष सिंह, उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह, प्रबंधक पंकज चौबे, मुकेश कुमार पांडेय, रवि कुमार समेत काफी संख्या में युवा मौके पर उपस्थित रहे। वहीं रामपुर बरईपट्टी में प्रतिमा विसर्जन किया गया। इसके अलावा बड़हरिया के विभिन्न गांवों में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया किया। मौके पर युवा अबीर गुलाल एक-दूसरे को लगाते देखे गए तथा मां सरस्वती की जयकार लगाते रहे। शांति व्यवस्था को ले पुलिस गश्त करती रही। जानकारी के अनुसार सदरपुर, रानीपुर, हबीबपुर, पहाड़पुर सहित आधा दर्जन गांव में मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। मौके पर गुड्डू सिंह, मुकेश कुमार, बिट्टू कुमार, नयन कुमार, विकास कुमार सहित कई काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।