परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर इलाके में देर शाम असमाजिक तत्वों ने एक दुकानदार व उसकी मां की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना में दुकानदार की मां का हाथ टूट गया है। पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद असामाजिक तत्व दुकान से सामान व रुपए लेकर चले गए। इस घटना के दौरान पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। एसपी शैलेश सिन्हा को स्थानीय लोगों ने फोन कर घटना की जानकारी दी जिसके बाद उनके एक्शन पर तुरंत मौके पर पहुंची नगर पुलिस ने अमन चैन बहाल कराने का आश्वासन दिया। घटना को लेकर दुकानदार की जख्मी मां विजय लक्ष्मी ने पांच नामजद सहित पांच-सात अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की है। विजय लक्ष्मी ने पुलिस को बताया है कि उसके आवास में एक दुकान है।
जिसका संचालन उनका 28 वर्षीय बेटा आदर्श चंद्रा कर रहा था। अचानक रामनगर गांव के छोटू कुमार, पप्पू साह, पियुष पटेल, प्रिन्स उर्फ पियुष व गोलू कुमार सिंह के साथ पांच-सात और लड़के वहां पहुंचे। सभी के हाथों में क्रिकेट का बैट-बल्ला भी था। दुकान पर आने के बाद सभी उसके बेटे से बदतमीजी करते हुए दुकान में रखा सामान निकालने लगे। उसके बेटे आदर्श चंद्रा द्वारा विरोध किए जाने पर सभी लोग सामान तहस नहस करने के साथ ही लूटपाट करने लगे। हल्ला सुनकर वह मौके पर पहुंची तो उसकी पिटाई करते हुए सिर का बाल पकड़कर जमीन पर सभी घसीटने लगे। इस घटना में उसका एक हाथ टूट गया है। असमाजिक तत्वों ने उसके बेटे आदर्श चंद्रा व धर्मेंद्र कुमार सिंह के साथ भी जमकर मारपीट की है। असमाजिक तत्वों ने दुकान का सामान सहित गल्ला में रखा पांच हजार रुपए लेकर भाग गए।